सस्वर गंगा आरती से गूंजित हुआ कॉलेज घाट
सस्वर गंगा आरती से गूंजित हुआ नगर का कॉलेज घाट

बड़हिया, एक संवाददाता। जगत कल्याण की कामनाओं के साथ शनिवार को चैत मास की पूर्णिमा के अवसर पर नगर के गंगा कॉलेज घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा आरती का आयोजन किया गया। श्री जगदंबा मंदिर न्यास समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित विनय कुमार झा, विपिन झा और गौतम कुमार झा के द्वारा सस्वर और लयबद्ध मां गंगा का विधिवत आरती किया गया। इस दौरान नगर सभापति प्रतिनिधि सह जदयू नेता सुजीत कुमार समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि अमितशंकर, प्रेमचन्द्र सिंह, संजीव कुमार, बबलू कुमार, स्व्च्छता पदाधिकारी राकेश आनंद तथा काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इस गंगा आरती का कार्यक्रम हर पूर्णमासी तिथि के निमित्त आयोजित किया जाता है। मंदिर न्यास समिति की ओर से मां गंगा की सदैव के लिए अविरलता की कामनाओं के साथ हर महीने की पूर्णमासी तिथि को महाआरती के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।