Health and Wellness Centers to Provide Local Healthcare in Lakhisarai Urban Areas शहरी क्षेत्र के लोगों को सदर अस्पताल आने से मिलेगी राहत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsHealth and Wellness Centers to Provide Local Healthcare in Lakhisarai Urban Areas

शहरी क्षेत्र के लोगों को सदर अस्पताल आने से मिलेगी राहत

शहरी क्षेत्र के लोगों को सदर अस्पताल आने से मिलेगी राहत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
शहरी क्षेत्र के लोगों को सदर अस्पताल आने से मिलेगी राहत

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा के लोगों को अब छोटे-मोटे मर्ज के इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, सीएचसी या सदर अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अब अपने घर पर ही यानि नजदीक में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालन का निर्णय लिया है। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र में पांच बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा में दो-दो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालन का स्वीकृति मिल गया है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालन के लिए तीनों नगर परिषद क्षेत्र में एरिया भी चिन्हित कर दिया गया है।

जिसमें लखीसराय नगर परिषद में विद्यापीठचौक, केएसएस कॉलेज, आरलाल कॉलेज, अशोक धाम एवं वार्ड संख्या 18 के चरोखरा, बड़हिया के वार्ड नंबर 6 और 7 के बीच एवं इंदुपुर के बाढ़ संख्या 24 जबकि सूर्यगढ़ा के जगदीशपुर एवं कटेहर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए क्षेत्र चिह्नित किया गया है। डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के चरोखरा एवं विद्यापीठ चौक के साथ सूर्यगढ़ा के दोनों केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध हो गया है। लखीसराय के तीन व बड़हिया के दोनों सेंटर के लिए स्थानीय नगर परिषद को जमीन उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक केंद्र संचालन के लिए 6 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है। जमीन उपलब्ध होते ही राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से सेंटर संचालन के लिए भवन निर्माण का कार्य कराया जाएगा। डीएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन से लोगों को छोटे-मोटे मर्ज जैसे सर्दी, बुखार, पेट दर्द, दस्त, डायरिया, डिसेंट्री, टाइफाइड, हेपेटाइटिस, रेबीज, कृमि रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर की स्क्रीनिंग सहित मातृ और शिशु सेवा जिसमें मातृ स्वस्थ, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण शामिल है। उसके लिए प्रखंड स्तरीय या सदर अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। यह सारी सुविधा उन्हें हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर पर ही उपलब्ध हो जाएगा। जिससे प्रखंड स्तरीय एवं सदर अस्पताल का बोझ भी कम होगा। इधर लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति से मिले पत्र के आलोक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालन के लिए संबंधित क्षेत्र में जमीन की उपलब्धता का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।