मानसिक स्वास्थ्य समस्या विषय पर सेमिनार का आयोजन
मानसिक स्वास्थ्य समस्या विषय पर सेमिनार का आयोजन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शहर के पुरानी बाजार चित्तरंजन रोड स्थित केएसएस में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना और महाविद्यालय में संचालित सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ ब्रजेंद्र कुमार ब्रजेश एवं मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अमित कुमार ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में मनोविज्ञान विभाग की डा. स्मृति कुमारी व डा. शिवांगी गुप्ता शामिल हुई। डा. स्मृति कुमारी ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया। शिवांगी गुप्ता ने विस्तार पूर्वक इस परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में छात्रों की आत्महत्या की घटना बढ़ रही है। जिसके कई कारण हैं पढ़ाई का दबाव, पारिवारिक मुद्दे, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति कारात्मक सोच और साइबर मामला। 2013 से 2022 के बीच इन मामलों में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इंजीनियरिंग और केंद्रीय विश्व विद्यालय जैसे संस्थान में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। शुरुआती संकेतों में सामाजिक दूरी व निराशाजनक बाते करना शामिल हैं। इससे निपटने के लिए कॉलेज में सकारात्मक माहौल बनाने, शिक्षक को प्रशिक्षित करने, छात्रों को खुद की देखभाल करने, योग करने, मजबूत रिश्ते बनाने और मदद मांगने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है। सबसे महत्वपूर्ण है कि मानसिक स्वास्थ्य समस्या को लेकर समाज में फैली गलत धारणा और झिझक को कम किया जाए। ताकि छात्र बिना किसी डर के पेशेवर मदद ले सके। यह भी जरूरी है कि आत्महत्या के विचार से जूझ रहे छात्रों को तुरंत पेशेवर मदद मिले। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देकर और छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाकर इस संकट को कम किया जा सकता है। शिक्षक और परिवार की सक्रिय भूमिका भी महत्वपूर्ण है। मौके पर डा. शुभाशीष राय, डा. मो. अनवर इकबाल, डा. मो. आजम अयूबी, डा. कीर्ति कुमारी, डा. दीप्ति पांडे, डा. विपिन कुमार, डा. साकेत रवि एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।