चार दिन तक रहेगी बिजली आपूर्ति प्रभावित
चार दिन तक रहेगी बिजली आपूर्ति प्रभावित

लखीसराय, हि.सं.। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औरे पावर सब स्टेशन में अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति लगभग चार दिनों तक प्रभावित रहेगी। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता अनुराग प्रियम ने बताया की औरे पावर सब-स्टेशन में पांच एमवीएक का पावर ट्रांसफार्मर लगा है। जहां गर्मी बढने के कारण पावर ट्रांसफार्मर ओवर लोड हो जा रहा था। और विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलने में समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसके समाधान हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर औरे सब-स्टेशन पहुंचा।
जहां कनीय विद्युत अभियंता अनुराग प्रियम के देख रेख में पांच एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इस दौरान चार दिनों तक विद्युत आपूर्ति बारी-बारी से मिलेगा। इस क्रम में उपभोक्ताओं को धैर्य रखने की जरूरत है। कार्य पूरा होने के उपरांत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।