Rice Black Marketing Two Arrested in Medini Chowki Truck Seized कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा पीडीएस का चावल जब्त, दो गिरफ्तार, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRice Black Marketing Two Arrested in Medini Chowki Truck Seized

कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा पीडीएस का चावल जब्त, दो गिरफ्तार

कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा पीडीएस का चावल जब्त, दो गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा पीडीएस का चावल जब्त, दो गिरफ्तार

सूर्यगढा, निज प्रतिनिधि। मेदनी चौकी थाना की पुलिस ने जन वितरण प्रणाली के चावल कालाबाजारी के आरोप में दो आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा ट्रक पर लोड पीडीएस का चावल वाहन सहित जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा जेल भेजे गए दो आरोपियों में थाना क्षेत्र के खावा चंद्र टोला के स्व. भु्वनेश्वर साव का पुत्र तथा चावल व्यवसायी दिनेश साह एवं झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला व थाना क्षेत्र के तारतर गांव निवासी दामोदर यादव का पुत्र सह ट्रक चालक सीताराम यादव हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक के द्वारा मेदनीचौकी थाना में व्यवसायी एवं ट्रक चालक के विरूद्ध जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल कालाबाजारी के आरोप में कांड संख्या 74/25 के तहत केस दर्ज कराया।

दोनों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 7 ईसी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। ट्रक में करीब 456 बोरी में पीडीएस का 205.20 क्विंटल चावल था। ट्रक पर लोड रहे चावल को बेचने के लिए गिरीडीह ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार की अगुवाई में नामजद हुए चावल व्यवसायी दिनेश साह के घर पर दो रोज पहले गत रविवार की रात में छापेमारी कर चावल लोड ट्रक को पकड़ा गया था। इसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी और थानाध्यक्ष ने जांच-पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।