भीषण गर्मी से जनजीवन हलकान, पारा 40 पार
भीषण गर्मी से जनजीवन हलकान, पारा 40 पार

चानन, निज संवाददाता। तीखी धूप और गर्म पछुआ हवा के बीच आम जन जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को मौसम का मिजाज और तल्ख हो गया। दोपहर में पारा 40 के पार पहुंच गया, हलांकि तीन बजे के बाद धूप में कुछ नमी आई और हल्की बारिश से लोगों को तत्काल गर्मी से राहत मिला। लेकिन उमस लोगों को खासे परेशान कर रखा। पिछले तीन-चार दिनों से सूर्यदेव अपना रौद्र रूप दिखा रहे है। भीषण गर्मी के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर भी काम से परहेज कर रहे है। सुबह नौ बजे से ही धूप अपना तेवर दिखाना शुरू कर देता है।
गर्म पछुआ हवा चलने से लोगों के चेहरा पूरी तरह झुलस रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थ के साथ ही लस्सी, जूस, तरबूज का सहारा ले रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।