शिविर के दूसरे दिन 128 लाभुकों के बने आयुष्मान कार्ड
शिविर के दूसरे दिन 128 लाभुकों के बने आयुष्मान कार्ड

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से की गई है। दूसरे दिन नगर क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों में शामिल वार्ड संख्या 3 स्थित विकास सिंह के बंग्ला पर, श्रीधर सेवाश्रम, लालदास ठाकुरवाड़ी और नगर परिषद कार्यालय में वार्ड संख्या तीन से 16 तक के जरूरतमंद लाभुकों के लिए शिविर आयोजित किए गए। इस विशेष शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का केवल आधार कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जबकि 70 वर्ष से कम आयु वर्ग के लाभुकों का कार्ड पूर्ववत राशन और आधार कार्ड के ही तर्ज पर बनाया जा रहा है।
पहले दिन के शिविरों में कुल 128 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जबकि पहले दिन 60 की संख्या में कार्ड बनाये जा चुके हैं। तीसरे और अंतिम दिन आज बुधवार को यह शिविर वार्ड संख्या 18 स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरानी छावनी, वार्ड संख्या 20 के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोला, वार्ड संख्या 23 में दुर्गा स्थान और वार्ड संख्या 26 में राम जानकी ठाकुरबाड़ी में लगाए जाएंगे। जिसमें वार्ड संख्या 17 से 26 तक के लाभुकों को सेवा दी जाएगी। कार्यक्रम के सफल संचालन में नगर कर्मी विशाल कुमार, विकास कुमार और आनंद कुमार की अहम भूमिका रही। वहीं नोडल पदाधिकारी के रूप में राकेश रोशन, अनुप्रिया रानी एवं मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।