लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती, शरीर पर घाव होने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शरीर पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। पटना से दिल्ली लाने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। शरीर पर घाव होने के बाद उनकी पटना में तबीयत बिगड़ गई थी। पटना के पारस अस्पताल में बुधवार को इलाज के बाद उन्हें देर शाम फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। दिल्ली एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर राकेश यादव ने कहा कि लालू का अस्पताल के कार्डियो न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत को मॉनिटर कर रही है।
लालू यादव को दिल्ली एम्स में बुधवार रात करीब 9.35 बजे लाया गया। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उनके बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं। उसका दिल्ली में इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर को लालू यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ राबड़ी देवी भी थीं। तभी अचानक लालू का ब्लड प्रेशर गिर गया। इसके बाद उन्हें तुरंत पारस अस्पताल ले जाया गया।
पटना में आरजेडी सुप्रीमो का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रकाश सिन्हा ने कहा कि लालू यादव को पारस अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था। वहां उनकी हालत में सुधार आया। उन्होंने दिल्ली जाने की इच्छा जताई, तो हमने उसकी मंजूरी दे दी। पहले लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली ले जाने की चर्चा थी। तबीयत में सुधार आने के बाद वे साधारण फ्लाइट से ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
76 वर्षीय लालू यादव बीते कई सालों से डायबिटीज से पीड़ित हैं, उनकी हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। चारा घोटाले में उन्हें दोषी ठहराया गया था। खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वे जमानत पर जेल से बाहर आए थे।