PM Modi fulfilled Lalu Yadav wish Amit Shah taunts RJD by bringing out old speech on Waf Bill लालू की इच्छा मोदी ने पूरी कर दी, वक्फ बिल पर पुराना भाषण निकाल अमित शाह ने लिए मजे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi fulfilled Lalu Yadav wish Amit Shah taunts RJD by bringing out old speech on Waf Bill

लालू की इच्छा मोदी ने पूरी कर दी, वक्फ बिल पर पुराना भाषण निकाल अमित शाह ने लिए मजे

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में अमित शाह ने आरजेडी पर करारा तंज कसा। उन्होंने लालू यादव का पुराना भाषण सदन के रिकॉर्ड से निकालकर सुनाया, जिसमें आरजेडी सुप्रीमो ने वक्फ बोर्ड पर सख्ती का समर्थन किया था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 2 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
लालू की इच्छा मोदी ने पूरी कर दी, वक्फ बिल पर पुराना भाषण निकाल अमित शाह ने लिए मजे

लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुराना भाषण निकालकर सुनाया। शाह ने तंज कसते हुए कहा कि लालू की इच्छा कांग्रेस पूरी नहीं कर पाई थी, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा कर दिया है। लालू ने यूपीए कार्यकाल के दौरान वक्फ बोर्ड द्वारा जमीनों को हड़पे जाने का मुद्दा सदन में उठाया था। उनके पुराने भाषण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पर सरकार की ओर से बोलते हुए कहा कि आज आरजेडी इस विधेयक का विरोध कर रही है। मगर 2013 में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यूपीए सरकार के वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया था। अमित शाह ने कहा, उस समय लालू ने कहा था कि वक्फ बोर्ड ने सारी जमीनें हड़प ली हैं। इनमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह की जमीनें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:वो दौर आएगा जब मंदिरों की जमीन पर भी कब्जा होगा, वक्फ बिल पर बोली आरजेडी

शाह ने कहा कि लालू ने अपने भाषण में पटना में वक्फ बोर्ड के लोगों द्वारा प्राइम लैंड को बेचने का भी आरोप लगाया था। लालू ने कहा था कि पटना में जितनी डाक बंगला की प्रॉपर्टी थी, उन्हें बेच दिया गया। वहां अब अपार्टमेंट बन गए हैं। भविष्य में ऐसा कड़ा कानून आना चाहिए कि चोरी करने वालों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए।

बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को मोदी सरकार ने लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया। आरजेडी ने इस बिल पर विरोध जताया है। पार्टी की ओर से सदन में बोलते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यह बिल संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं को अधीन लेने का आरोप लगाया।