Leopard escaped from VTR and entered Ramnagar Calf turned into morsel villagers in panic वीटीआर से भागा तेंदुआ रामनगर में घुसा; बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग कर रहा तलाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Leopard escaped from VTR and entered Ramnagar Calf turned into morsel villagers in panic

वीटीआर से भागा तेंदुआ रामनगर में घुसा; बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग कर रहा तलाश

वाल्मिकी टाईगर रिजर्व से भागा तेंदुआ रामनगर में दाखिल हो गया है। गुदगुदी गांव में तेंदुए ने एक बछड़े को अपना निवाला बना लिया। गांव में तेंदुए के पग मार्क मिले हैं। जिनके सहारे वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, पश्चिमी चंपारण, रामनगरSat, 17 Aug 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on
वीटीआर से भागा तेंदुआ रामनगर में घुसा; बछड़े को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग कर रहा तलाश

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से भागा तेंदुआ रामनगर में दाखिल हो गया है। जहां गुदगुदी गांव में तेंदुआ ने एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई गई हैं। बछड़ा गांव के प्रभु यादव का था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात गांव के लोग खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान देर रात वीटीआर से निकल कर तेंदुआ गांव में पहुंच गया। तेंदुआ ने बछड़े पर हमला कर उसको मार डाला। बछड़े की आवाज सुनकर लोग जब घरों से निकल कर हो हल्ला मचाया तो तेंदुआ भाग निकला।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह वन विभाग को दी। जिसके बाद चिउटाहा के फॉरेस्टर अंशु कुमार के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुट गई हैं। वन विभाग की टीम को तेंदुआ का पग मार्क मौके से मिला हैं। चिउटाहा के फॉरेस्टर अंशु कुमार ने कहा कि वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी हुई हैं। फारेस्टर श्री कुमार ने बताया कि वहां तेंदुआ का पगमार्क मिला हैं।

ये भी पढ़ें:VTR से निकला बाघ बना पहेली, 2 हफ्ते बाद भी सुराग नहीं, बेतिया पहुंचा

अभी तक वन विभाग की टीम को तेंदुआ की तलाश में सफलता नही मिल सकी है। उधर गांव में तेंदुआ के पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण खेतों की और जानें से डर रहें है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अविलंब तेंदुआ को पकड़ने की मांग की हैं। वन विभाग की टीम गांव में कैम्प कर रही हैं। वन विभाग की टीम खेतों में तेंदुए की तलाश में खाक छान रही हैं।