VTR से निकला बाघ बना पहेली, 2 हफ्ते बाद भी सुराग नहीं, बेतिया शहर की ओर बढ़ने की आशंका
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकला बाघ वन विभाह के लिए पहले बन गया है। बाघ के बेतिया के शहरी आबादी में पहुंचने की आशंकी है। जिसके मद्देनजर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वनक्षेत्र से निकले बाघ का दो हफ्ते बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। बाघ जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है। बाघ की इस चहलकदमी से वीटीआर प्रशासन के साथ साथ लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। जानमाल की सुरक्षा के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं बाघ की निगरानी के लिए 24 घंटे वनकर्मियों की टीम पेट्रोलिंग कर रही है।
आपको बता दें बेतिया शहर से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर बाघ की चहलकदमी हो रही है। बाघ एक रात में करीब 40 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकता है। ऐसे मे अगर बाघ की मूवमेंट बेतिया शहर की तकफ बढ़ी तो अनहोनी हो सकती है।
बाघ की मूवमेंट गांव और शहर की ओर न बढ़े इसके लिए वीटीआर प्रशासन ने 15 सदस्यीय टीम गठित की है। जो 24 घंटे बाघ के मिले रहे पगमार्ग की निशानदेही पर नजर रखी जा रही है। इधर डीएफओ के नेतृत्व मे रेंजर, वेटनरी डॉक्टर, रेस्क्यू टीम, ट्रैकुलाईजर गन, जाल, पिंजरा, रेस्क्यू वैन आदि सभी संसाधनों से लैस होकर बाघ की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
इस संबंध में वन प्रमंडल एक के डीएफओ प्रदूम्न गौरव ने बताया की बाघ अपनी मूवमेंट समय समय पर बदलता जा रहा है। बाघ पुरैना गांव से करीब पांच किलोमीटर अन्दर नदी के रास्ते जंगल की ओर मूवमेंट कर दिया है।
अगर बाघ को ट्रैकुलाईजर करने की भी जरूरत पड़ेगी तो उसे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाघ गांव की ओर न बढे़ उसके लिए बाघ की मूवमेंट वाली जगहों को कपड़े से चारों तरफ से घेराबंदी कर दी जा रही हैं। डीएफओ ने बताया कि अभी तक बाघ के द्वारा किसी मवेशी और इंसानों पर हमला नहीं किया है। डीएफओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग डरे नहीं और गलत अफवाह में न पड़े। बाघ को जंगल की ओर करने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है।
डीएफओ प्रदूम्न गौरव ने बताया बरसात के कारण चारों तरफ नदी नालों में भरे पानी ,झाड़ियों और गन्ने की फसलों के बड़े होने के कारण बाघ की ट्रेकिंग करने मे थोड़ी परेशानी आ रही है। उसके बावजूद भी बाघ की निगरानी मे किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस टीम और वन विभाग कि टीम संयुक्त रूप से गांवों मे माईकिंग कर लोगों को सतर्कता बरतने की अपील कर रही है तथा लोगों को अकेले सरेहों की ओर जाने से मना कर रही है।