Liquor party in kaimur Sadar Hospital video viral 5 arrested सदर अस्पताल में शराब पार्टी, वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार; नीतीश के ड्रीम कानून की किसने उड़ाई धज्जी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Liquor party in kaimur Sadar Hospital video viral 5 arrested

सदर अस्पताल में शराब पार्टी, वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार; नीतीश के ड्रीम कानून की किसने उड़ाई धज्जी

वायरल वीडियो के आधार पर पांचों कर्मियो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सीटी स्कैन संजीवनी संस्था के कर्मी हैं। एक साथी के जन्मदिन पर सबने शराब का सेवन किया और वीडियो भी बनाया जो लीक हो गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में शराब पार्टी, वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार; नीतीश के ड्रीम कानून की किसने उड़ाई धज्जी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। पर सरकारी संस्थानों में भी नीतीश कुमार के इस ड्रीम कानून की धज्जी उड़ाई जा रही है। ताजा मामला कैमूर का है जहां सदर अस्पताल के सीटी स्कैन केन्द्र में बर्थ-डे मनाई गयी जिसमें अस्पताल में सेवा देने वाले कर्मियों ने ही शराब पार्टी कर दी। शराब गटकने का वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई। वायरल वीडियो के आधार परछापेमारी करके पुलिस ने पांच कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

वायरल वीडियो के आधार पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद थानाध्यक्ष गुजेंश कुमार के नेतृत्व में एएसआई पुष्पांजलि कुमारी व संजय कुमार सिंह की टीम ने सीटी स्कैन केंद्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल व अस्पताल प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार भी थे। सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. कमलेश कुमार द्वारा गिरफ्तार पांचों कर्मियों की मेडिकल जांच की गई।

ये भी पढ़ें:एंटी लीकर टास्क फोर्स ने शराबियों को किया गिरफ्तार

हालांकि इस जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन, वायरल वीडीयो के आधार पर पांचों कर्मियो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सीटी स्कैन संजीवनी संस्था के कर्मी गोपालगंज के कटैया के नेहरारुआकला के आदित्य कुमार, बक्सर मुफसिल थाना क्षेत्र के कलीपुर के पीयुष उपाध्याय, पश्चिम बंगाल के झारप्रभा जिला के वेलियाबाला मालियानांचा के प्रसेन जीत बाला, जलपायीगुड़ी कोतवाली बोसपारा के सुमीरन मजूमदार व हुगली गोगट लक्ष्मीपुर के शैविक कुंद शामिल हैं।

मामले को लेकर उत्पाद थानाध्यक्ष गुजेंश कुमार ने बताया कि 21 नवंबर की रात वायरल वीडियो के आधार पर सदर अस्पताल के सीटी स्कैन केंद्र में छापेमारी की गयी। वायरल वीडियों में दिख रहे सीटी स्कैन के पांचों कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो के आधार पर पांचों टेक्निशियन सहित कर्मियों को गिरफ्तार उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए एफएसएल पटना भेजा गया है।

पांचों कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एडीजे टू की अदालत में पेश किया गया। जांच में पता चला कि मजमुदार नामक कर्मी की बर्थ डे पार्टी में शराब का सेवन किया गया। शराब पार्टी का वीडियो कर्मी पीयुष उपाध्याय के मोबाइल से वायरल हो गया। पांचों कर्मी गिरफ्तार कर लिए गए। इस कारण संजीवनी संस्था का सीटी स्कैन केन्द्र बंद हो गया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कर्मी बहाल कर सीटी स्कैन जांच कराने का निर्देश दिया गया है।