love sex deception case in Bihar Lover force her to share bed with his friends FIR lodged बिहार में लव, सेक्स, घोखा का मामला; दोस्तों संग बेड शेयर करने का दबाव बनाता था प्रेमी, FIR दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़love sex deception case in Bihar Lover force her to share bed with his friends FIR lodged

बिहार में लव, सेक्स, घोखा का मामला; दोस्तों संग बेड शेयर करने का दबाव बनाता था प्रेमी, FIR दर्ज

  • बंगाल निवासी एक युवक ने नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। कुछ ही दिनों बाद दोनों ने घर की मर्जी के बगैर शादी कर ली। हरियाणा लेजाकर उसे देह व्यापार में धकेलना चाहता था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, किशनगंज, संवाददाताMon, 31 March 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में लव, सेक्स, घोखा का मामला; दोस्तों संग बेड शेयर करने का दबाव बनाता था प्रेमी, FIR दर्ज

बिहार के किशनगंज में लव, सेक्स, धोखा का मामला सामने आया है। जिले की एक नाबालिग लड़की ने बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के एक युवक पर शारीरिक शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि लड़के ने रिश्ते को शर्मशार कर दिया। पीड़ित लड़की नाबालिग है। उसका प्रेमी उस पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था उसके साथ अंतरंग वीडियो बनाकर धंधा करने के लिए बाध्य कर रहा था।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बंगाल निवासी एक युवक ने नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। कुछ ही दिनों बाद दोनों ने घर वालों की मर्जी के बगैर शादी कर ली। शादी के बाद आरोपी युवक पीड़िता को अपने साथ लेकर रोजगार के लिए हरियाणा चला गया। जहां आरोपी युवक के घर उसके दोस्तों का आना जाना था। आरोपी युवक ने पीड़िता पर दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाने लगा।

ये भी पढ़ें:70 रुपये के लिए बिहार में खूनी खेल, बाप-बेटे को मारी गोली; बाइक से होगी पहचान

लड़की ने जब इससे इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गयी। आरोपी और उसके दोस्त लड़की को शरीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस बीच आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ रिलेशन का एक वीडियो बना लिया और पीड़िता को धंधा करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता को देह व्यापार के धंधे में धकेलकर कमाई करने की फिराक में था। लेकिन, मौका मिलते ही पीड़िता भागकर अपने मायके पहुंच गई। घर आकर उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिवार वाले उसे लेकर थाने पर पहुंचे जहां पीड़िता के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही कांड का उद्बभेदन कर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बेटे ने मजदूरी मांगा तो मालिक ने मार डाला, बिहार में कहां पिता ने लगाया आरोप