Anganwadi Workers Return Defective Government Mobile Phones to CDPO Office सेविकाओं ने सीडीपीओ ऑफिस में जमा किया मोबाइल, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsAnganwadi Workers Return Defective Government Mobile Phones to CDPO Office

सेविकाओं ने सीडीपीओ ऑफिस में जमा किया मोबाइल

बाल विकास परियोजना कार्यालय में 2019 में दिए गए सरकारी मोबाइल फोन को एक सौ से अधिक सेविकाओं ने जमा किया। फोन खराब होने के कारण सेविकाएं अपने परिजनों के मोबाइल से काम कर रही थीं। विभाग ने नई फाइव जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 23 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
सेविकाओं ने सीडीपीओ ऑफिस में जमा किया मोबाइल

सेविकाओं ने सीडीपीओ ऑफिस में जमा किया मोबाइल सेविकाओं को 2019 में दी गयी थी सरकारी मोबाइल फोन

कार्य निष्पादन में परेशानी होने पर ऑफिस में जमा किया फोन चौसा, निज संवाददाता।

बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को एक सौ से अधिक सेविकाएं एक साथ कार्यालय पहुंच कर 2019 में मिले सरकारी मोबाइल फोन खराब बता कर जमा कर दिया। ब्लॉक स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के ऑफिस में मोबाइल जमा करने पहुंची सेविकाओं ने बताया कि वर्ष 2019 में उन लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के लिए विभाग द्वारा एक-एक मोबाइल फोन दिया गया था। लेकिन कुछ महीने बाद ही मोबाइल फोन खराब होना शुरू हो गया। केंद्र संचलन की गतिविधि अपने परिजनों के मोबाइल से किसी तरह करती रही है। लेकिन अभी विभाग का सख्त निर्देश है कि टीएचआर का वितरण एफआरएस के माध्यम से सभी लाभुकों को करें। लेकिन एफआरएस करने मे एक लाभुक का दस मिनट समय लगता है। इस काम के लिए परिजनों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना मुमकिन नहीं है। इसलिए हम लोगों को विभाग नया फाइव जी मोबाइल फोन उपलब्ध कराए तभी एफआरएस के माध्यम से टीएचआर वितरण संभव हो सके गा। उधर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि विभाग या उच्च अधिकारी से मोबाइल फोन जमा लेने का कोई आदेश प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सेविकाओं के खराब हुए मोबाइल से संबंधित जानकारी जिला को पूर्व में ही उपलब्ध कराया गया है। जिला से दिशानिर्देश मिलने के बाद सेविकाओं के बीच नए मोबाइल उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी।

फोटो::::::::::चौसा के बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को मोबाइल जमा करने के बाद एकजुटता दिखाती सेविका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।