Bihar Board Matric Result Genius Teaching Point Achieves 100 Success जीनियस टीचिंग पॉइंट के छात्र अव्वल, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsBihar Board Matric Result Genius Teaching Point Achieves 100 Success

जीनियस टीचिंग पॉइंट के छात्र अव्वल

मधेपुरा में बिहार बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक परिणाम में जीनियस टीचिंग पॉइंट के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। गुलशन कुमार ने 468 अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 31 March 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
जीनियस टीचिंग पॉइंट के छात्र अव्वल

मधेपुरा,नगर संवाददाता। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का जारी रिजल्ट में जीनियस टीचिंग पॉइंट के बच्चों का शत-प्रतिशत परिणाम रहा है। गुलशन कुमार 468 अंक लाकर कोचिंग टॉपर बना। वहीं दिलशन 462 अंक, आनन्द कुमार 462 अंक, प्रीति कुमारी 423 अंक, अंजली कुमारी 411 अंक प्राप्त किये। जीनियस टीचिंग पॉइंट के निदेशक नवीन कुमार ने बताया 95 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी, 5 प्रतिशत बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जो कोचिंग शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। जीनियस टीचिंग पांइट के संरक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि लगभग दो दर्जन छात्र - छात्रा 450 अंक, 4 दर्जन छात्रों ने 400 अंक से प्राप्त किये। इसके अलावे कई दर्जन छात्रों ने 350 अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। जो व्यक्तिगत रूप से किसी एक संस्था द्वारा दिया गया सबसे बेहतर रिजल्ट है। यहां बच्चे के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। इस अवसर पर वरीय शिक्षक डॉ. तेजनारायण यादव, हरेराम यादव, राजेश सिंह, रतन प्रसाद यादव, चन्द्रहास शर्मा, मनोरंजन कुमार, डेविस राज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।