संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का अमूल्य योगदान रहा
मधेपुरा के आदर्श कॉलेज घैलाढ़ में बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार की अध्यक्षता में समारोह में राजद के नेता ई. प्रणव प्रकाश ने बाबा साहेब के संविधान...

मधेपुरा। आदर्श कॉलेज घैलाढ़ जीवछपुर में स्मृति शेष डॉ. योगेंद्र भवन सभागार में बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी। मौके पर राजद के वरीय नेता सह कॉलेज के सचिव ई. प्रणव प्रकाश ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का अमूल्य योगदान रहा है। आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाले बाबा साहेब ने इन परिस्थितियों के सामने कभी हार नहीं मानी। उच्च शिक्षा हासिल करने का संघर्षपूर्ण जीवन और सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है। जयंती समारोह में आरजेडी के जिला प्रभारी फूल हसन अंसारी और कोषाध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र कुमार यादव सहित कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। समारोह में कॉलेज के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि फूल हसन अंसारी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।