आंबेडकर जयंती पर निकाली निकाली गयी पदयात्रा
मधेपुरा के वीमेंस कॉलेज में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस वर्ष जयंती विशेष थी, जिसमें कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पद यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। डॉ. अमरेश और सहायक...

मधेपुरा। वीमेंस कॉलेज बिहार में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी। जयंती समारोह में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सह कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि अपने संविधान निर्माता की जयंती हर वर्ष मनाते हैं,लेकिन इस वर्ष की जयंती कुछ विशेष है। क्षेत्रीय निदेशालय पटना राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निर्देशक द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महाविद्यालय प्रांगण से पद यात्रा निकाली गयी। पदयात्रा वार्ड सात और 8 के मिलन स्तर पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया गया। डॉक्टर अमरेश ने कहा की भीमराव आंबेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो का मूलमंत्र दिया। सहायक प्राचार्य जय श्री ने बाबा साहेब के मूल मंत्र को अपनाने की जरूरत बतायी। प्रो.अनिल कुमार डॉ. लक्ष्मण आदि ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व पर चर्चा की। मौके पर डॉ. माधव, डॉ नीलू, प्रो. शबाना परवीन, डॉ.धर्मावती, डॉ. प्रवीण, डॉ प्रिया, डॉ संजीव कुमार पासवान, डॉ रवीना, डॉ मुकेश अंकित, डॉ कौशल, डॉ ललन काजल, आयुषी राजदीप, क्षमता रितु, बादल पूनम, वी प्रिंस आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।