Peace Committee Meeting Held for Ram Navami Eid and Durga Puja in Udakishunganj उदाकिशुनगंज:रामनवमी जुलूस की अनुमति लेना होगा अनिवार्य, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPeace Committee Meeting Held for Ram Navami Eid and Durga Puja in Udakishunganj

उदाकिशुनगंज:रामनवमी जुलूस की अनुमति लेना होगा अनिवार्य

उदाकिशुनगंज में रामनवमी, ईद और चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम एसजेड हसन ने त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जुलूस के लिए अनुमति आवश्यक होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 26 March 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
उदाकिशुनगंज:रामनवमी जुलूस की अनुमति लेना होगा अनिवार्य

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। आदर्श थाना में मंगलवार को रामनवमी, ईद और चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की। बैठक में एसडीएम ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं। रामनवमी में निकलने वाली जुलूस की अनुमति आयोजन कमेटी के सदस्यों को लेना अनिवार्य होगा। वहीं रुट चार्ट भी निर्धारित करनी होगी। जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। रामनवमी में जुलूस के दौरान डीजे पर पाबंदी रहेगी। लाउडस्पीकर और साउंड बाक्स की अनुमति प्रदान की जायेगी। जुलूस के दौरान भड़काऊ वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। वहीं चैती दुर्गा पूजा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण की आड़ में अश्लील व भोजपुरी डांस की अनुमति नहीं दी जायेगी। सिर्फ धार्मिक भजन, प्रवचन, कीर्तन व नाटक की अनुमति प्रदान की जायेगी। ईद को लेकर ईदगाह एवं जाने वाले मार्गों की साफ-सफाई ग्राम पंचायत क्षेत्र में मुखिया और नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता पदाधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एसडीपीओ अविनाश कुमार, सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जेई हरिश्चंद्र मुखिया, चैयरमेन प्रतिनिधि टीपू मिश्रा, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, कांग्रेस नेता प्रकाश मिश्रा, विहिप प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राणा,पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, संजीव झा,सरपंच मनोज सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रीतम मंडल, मुखिया ध्रुव ठाकुर, पंकज सिंह,मणि सहनी, अन्नु देवी, वार्ड पार्षद अजय मंडल, संजय मार्शल, संतोष मंडल, संतोष यादव, कमलेश्वरी मेहता, सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव,मंजय सिंह, किशोर यादव आलोक यादव, विनोद यादव,गनगन चौधरी मौजूद थे।

शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं: बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। रामनवमी और ईद पर्व को लेकर सोमवार को थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, सीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने और एक दूसरे को सहयोग करने की अपील की। रामनवमी पर विविध आयोजन के अलावा जुलूस निर्धारित रूट होकर समय सीमा के अंदर निकालने सहित ईद से संबंधित आयोजन पर चर्चा कर जानकारी ली गयी। किसी के द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही गयी। पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के पोस्ट करने सहित असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक फोटो वीडियो को सर्कुलेट नहीं कर समय रहते प्रशासन को जानकारी देने की अपील की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।