Protests Erupt in Madhubani Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam Kashmir आतंकियों के आका को सबक सिखाने की जरूरत, आक्रोश, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsProtests Erupt in Madhubani Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam Kashmir

आतंकियों के आका को सबक सिखाने की जरूरत, आक्रोश

मधेपुरा में पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। लोग केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रकट कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 26 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों के आका को सबक सिखाने की जरूरत, आक्रोश

मधेपुरा। पहलगाम में आतंवादियों के कायराना हरकत के विरोध का स्वर जिले में तेज होने लगा है। कश्मीर के पहलगाम में 26 सैलानियों की गोली मारकर हत्या करने की घटना पर एक ओर जहां लोगों ने कड़े कदम उठाने की मांग केंद्र सरकार से की है। वहीं इस घटना के बाद से प्रशासन भी चौकस है और विभन्नि स्थानों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पहलगाम की घटना से आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद के आका पाकस्तिान को सब सिखाने की जरूरत बतायी है। लोगों ने कहा कि बर्दाश्त करने की सीमा अब समाप्त हो चुकी है। समय आ गया है कि गुनहगारों को अपनी ताकत दिखाएं और आतंकवादियों और आतंकवाद का सफाया करें।

व्यवसायी ललन कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को पालने वाला पाकस्तिान को सबक सिखाने की जरूरत है। पीओके को अपने कब्जा में लेने के बाद ही आतंकवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। रामजनम साह ने कहा कि बर्दाश्त करने की भी हद होती है।

28 सैलानियों की मौत का बदला लेना जरूरी है और इसके लिए केंद्र सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है। मनोज कुमार रवि ने कहा कि केंद्र सरकार को अब अपनी सैन्य ताकत दिखाने की भी जरूरत है। कूटनीति के तहत लिया गया फैसला सही है, लेकिन मुंहतोड़ जवाब देने का भी समय है।

घटना के बाद प्रशासन चाौकस : पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 नर्दिोष सैलानियों की गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद से प्रशासन भी चौकस है। पुलिस की ओर से संदग्धि लोगों पर नजर रखी जा रही है। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि इस घटना को लेकर जिले में सामान्य स्थिति है। लेकिन एहतियात के लिए संदग्धि लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की ओर से जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा विभन्नि रेसिडेंसियल होटलों में पूछताछ कर चेकिंग की जा रही है। स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

आतंक के खिलाफ संपूर्ण राष्ट्र में एकजुटता: मंसूरी: पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर फॉउंडेशन के निदेशक प्रो. फिरोज मंसूरी ने प्रतक्रियिा व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरता व बर्बरता पूर्ण आतंकी हमले मानवता को शर्मशार करती है। आतंक के खिलाफ संपूर्ण राष्ट्र एकजुट है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादी की मंशा को नाकाम करने हम कश्मीर जायेंगे। गरीब मजलूम की रोजी रोटी उनकी पर्यटन इकॉनोमी को बर्बाद करने की आतंकी कोशिश बल्किुल नाकाम होगी। डर कर नहीं डट कर जीना है। यह बताएंगे कि जम्मू कश्मीर हमारी आबरु है और उनकी हिफाजत हर हाल में होगी। इंसानियत के दुश्मन की हर कोशिश नाकाम होगी।

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार: चौसा, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला में 28 पर्यटकों को गोली मार कर हत्या करने की घटना के विरोध में लोगों ने कड़ी प्रतक्रियिा जतायी है। बाजार में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

गुरुवार की शाम चौसा के थाना चौक से निकाली गयी कैंंडल मार्च में जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, लोजपा, सीपीआई और सीपीएम सहित विभन्नि राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल रहें। मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करें। आतंकवादियों को पनाह देने में पाकस्तिान का हाथ स्पष्ट तौर पर दिखायी दे रहा है। अब पीओके को अपने कब्जे में लेने का समय आ गया है। सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस नर्दियता से पर्यटकों की हत्या की है, इसके लिए पाकस्तिान सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस दौरान लोगों ने पाकस्तिान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों का बदला लेने की केंद्र की सरकार से अपील की।

राजद नेता अमित कुमार डॉन और आशीष कुमार जान, श्रवन कुमार पासवान, विजय गुप्ता, अबु सालेह सद्दिकी, मृत्युंजय कुमार भगत, सेवानिवृत्त एएसआई उत्तम पासवान, मिंटू पासवान, पुलकित पासवान, राजकिशोर पासवान, संजय जयसवाल, टुनटुन जायसवाल, मो. गुलफराज आलम, प्रमुख पासवान, दिलखुश ठाकुर, सदानंद पासवान, दुलारचंद पासवान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।