Residents of Alamnagar Face Transportation Woes Due to Lack of Bridges पुल नहीं रहने से आवागमन में हो रही परेशानी, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsResidents of Alamnagar Face Transportation Woes Due to Lack of Bridges

पुल नहीं रहने से आवागमन में हो रही परेशानी

आलमनगर प्रखंड में पुलों की कमी के कारण बड़ी आबादी को आवागमन में कठिनाई हो रही है। बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 5 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
पुल नहीं रहने से आवागमन में हो रही परेशानी

आलमनगर, एक संवाददाता प्रखंड के कई इलाकों में पुल नहीं रहने से इलाके की बड़ी आबादी को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोग चचरी पुल से आवाजाही करने को विवश हैं। बसनवाड़ा पंचायत के पुरैनी बासा के पास नदी पर पुल नहीं रहने से लोगों को आवाजाही की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर बरसात के दिनों में आवागमन की समस्या गंभीर हो जाती है। बावजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी उदासीन बने हैं। गौरतलब है कि सरकार हरेक ग्रामीण सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने और पुल-पुलिया निर्माण कराने को प्राथमिकता दे रही है। लेकिन इस प्रखंड में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।

बाढ़ प्रभावित प्रखंड रहने के बाद भी पुल-पुलिया निर्माण कराने को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। लिहाजा हर साल बाढ़ के दौरान इलाके के लोगों की आवाजाही ठप हो जाती है। लोगों को महीनों टापू पर रहने सा जीवन व्यतीत करना पड़ता है। ग्रामीण बिंदेश्वरी सिंह, महेंद्र सिंह, हिसाबी सिंह, शंभू सिंह, बुट्टन सिंह, अशोक सिंह, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, शालिग्राम सिंह आदि ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र तो खोला गया, लेकिन विडंबना है कि नदी के एक ओर गांव के लोग बसे हैं और दूसरी ओर स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र खोला गया है। बच्चों को चचरी पुल से नदी पार करने में खतरा बना रहता था। बच्चों के सुरक्षित घर आने की चिंता ग्रामीणों को सताती रहती थी। लेकिन चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से अब वह सहारा भी छीन गया है। ग्रामीणों ने कहा कि साल के आठ से नौ महीने लोगों को चचरी पुल के सहारे नदी पार करने की विवशता रहती है। चचरी पुल भी करीब छह महीने से क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व के सालों में चचरी पुल पार करने के दौरान कई हादसे भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर पुल निर्माण को लेकर गंभीरता नहीं दिखायी गयी तो बाध्य होकर सरकार और जनप्रतिनिधि के खिलाफ आवाज उठाने को लोग विवश हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।