Scandal Erupts Over Misconduct During BNMU M Ed Exam Amidst Teachers Outrage वीक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार से शिक्षकों में नाराजगी, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsScandal Erupts Over Misconduct During BNMU M Ed Exam Amidst Teachers Outrage

वीक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार से शिक्षकों में नाराजगी

मधेपुरा में बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में एमएड परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार किए जाने से आक्रोश फैल गया है। शिक्षक संघ ने इस घटना की तीव्र निंदा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 1 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
वीक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार से शिक्षकों में नाराजगी

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस के साइंस ब्लॉक में पिछले दिनों आयोजित एमएड की परीक्षा में कदाचार रोकने का प्रयास किए जाने पर एक परीक्षार्थी द्वारा अमर्यादित व्यवहार किए जाने का मामला आक्रोश में बदलता जा रहा है। बीएनएमवी कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक में मामले की तीव्र निंदा की गई। संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने घटना को विश्वविद्यालय के लिए कलंकित करने वाला बताया। शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षकों ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए वीक्षक तत्पर रहते हैं।

लेकिन कदाचार रोकने पर शिक्षकों को अपमानित करना, धमकी देना और मारपीट करना यह विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर प्रहार है। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से ऐसे कृत्य में संलिप्त छात्र को कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही शिक्षक और कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि गलत करने वालों को सजा नहीं मिली तो शिक्षकों में डर और भय का माहौल बढ़ेगा जिससे शैक्षणिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सदस्यों ने कहा कि सभी शिक्षकों की सुरक्षा तथा उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने की जरूरत है। बैठक में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।