वीक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार से शिक्षकों में नाराजगी
मधेपुरा में बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में एमएड परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार किए जाने से आक्रोश फैल गया है। शिक्षक संघ ने इस घटना की तीव्र निंदा की और...

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस के साइंस ब्लॉक में पिछले दिनों आयोजित एमएड की परीक्षा में कदाचार रोकने का प्रयास किए जाने पर एक परीक्षार्थी द्वारा अमर्यादित व्यवहार किए जाने का मामला आक्रोश में बदलता जा रहा है। बीएनएमवी कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक में मामले की तीव्र निंदा की गई। संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों ने घटना को विश्वविद्यालय के लिए कलंकित करने वाला बताया। शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मुद्दे पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षकों ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए वीक्षक तत्पर रहते हैं।
लेकिन कदाचार रोकने पर शिक्षकों को अपमानित करना, धमकी देना और मारपीट करना यह विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर प्रहार है। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से ऐसे कृत्य में संलिप्त छात्र को कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही शिक्षक और कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि गलत करने वालों को सजा नहीं मिली तो शिक्षकों में डर और भय का माहौल बढ़ेगा जिससे शैक्षणिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सदस्यों ने कहा कि सभी शिक्षकों की सुरक्षा तथा उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने की जरूरत है। बैठक में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।