महिला समेत अन्य के साथ अभद्रता और मारपीट, केस
बिहार के मधेपुर में एक महिला जदयू नेता और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना बरसाम गांव में हुई, जहाँ दहेज को लेकर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया गया था। पीड़िता ने एफआईआर...

मधेपुर, निज संवाददाता। समझौता कराने एक लड़की की ससुराल उनके परिजनों के साथ आई एक महिला जदयू नेत्री सहित अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर अभद्र हड़कत व मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना प्रखंड के भेजा थाने के बरसाम गांव वार्ड पांच में बुधवार को घटित हुई बतायी गई है। मारपीट व अभद्र हड़कत से अपमानित हुई महिला दरभंगा जिला में जदयू के जिला स्तरीय वरीय नेता हैं। इस संबंध में दरभंगा जिले के अलीनगर थाना के मिर्जापुर गांव की पीड़ित महिला ने भेजा थाने में शुक्रवार शाम को एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें बरसाम गांव के मो अलाउद्दीन, आलमगीर सहित तीन ज्ञात व अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, अलीनगर थाना के मिर्जापुर गांव के एक व्यक्ति के पुत्री की शादी जनवरी 25 में भेजा थाने के बरसाम गांव के मो अलाउद्दीन के पुत्र मो समद से हुई थी। आरोप है कि नवविवाहिता को ससुराल में दहेज में गाड़ी के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जाती थीं। दिनांक 23 अप्रैल को लड़की के पिता, माता व भाई अपने गांव की जदयू की जिला उपाध्यक्ष एक महिला को साथ लेकर समझौता के लिए बरसाम गांव लड़के वाले के घर पर आए। आरोप है कि वहां इनलोगों के साथ आरोपियों ने मारपीट किया। जबकि जदयू नेत्री के साथ आरोपियों ने अभद्र व्यवहार कर बंधक बना लिया। इसके बाद पीड़िता भेजा थाना के 112 नंबर को कॉल कर सहायता ली। भेजा थाने के पुलिस कर्मी 112 नंबर वाहन से बरसाम गांव पहुंचे व उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।