दुर्गेश 480 अंक लाकर बना जिला टॉपर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं बोर्ड परीक्षा में मनमोहन प्लस टू हाई स्कूल रामपट्टी के छात्र दुर्गेश कुमार कर्ण ने 480 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम और सूबे में 10वां स्थान हासिल किया। उन्होंने...
राजनगर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 10वीं बोर्ड की परीक्षा में मनमोहन प्लस टू हाई स्कूल रामपट्टी के छात्र दुर्गेश कुमार कर्ण ने 480 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान व सूबे में 10वां स्थान प्राप्त किया है। 96 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। दो भाई में दुर्गेश बड़ा है। पिता अरुण कुमार कर्ण प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते हैं, जबकि माता पुष्पा कुमारी प्राइमरी स्कूल की सरकारी शिक्षिका हैं। माता-पिता के अनुसार कक्षा पांच तक दुर्गेश प्राइवेट स्कूल में पढ़ा। फिर छठी क्लास से सरकारी स्कूल में गया। ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में दुर्गेश ने बताया कि स्वामी विवेकानंद को वह अपना आदर्श मानते हैं। इस सफलता का श्रेय गुरूजन व माता-पिता को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।