Bihar CPI-ML Meeting Highlights Economic Decline Under Modi Government ‘सूबे में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar CPI-ML Meeting Highlights Economic Decline Under Modi Government

‘सूबे में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर

मधुबनी में भाकपा माले की बैठक में धीरेंद्र झा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है। उन्होंने वक्फ कानून में संशोधन को संविधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 9 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
‘सूबे में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को माले नगर में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिका के सामने घुटना टेक दिया है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन संविधान विरोधी है। किसानों के साथ मिलकर अकलियतों को इस जनविरोधी कानून का विरोध करना चाहिए। राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तभी दलित वंचितों के 65 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा। जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि माले के पक्ष में दलित व गरीबों की लामबंदी बढ़ रही है। आगामी चुनाव को लेकर भाकपा माले अपनी दावेदारी महागठबंधन में पेश करेगी। दलित व वंचितों को जमीन,स्थापित टोले का वासगीत पर्चा और पक्का मकान के साथ गरीबी का आय प्रमाणपत्र दिलाने को लेकर भाकपा माले का चल रहा आंदोलन और तेज होगा। बैठक को अन्य लोगों के अलावे मयंक कुमार यादव , उत्तिम पासवान,भूषण सिंह, मदनचंद्र झा, श्याम पंडित, कामेश्वर राम, महाकांत यादव, विशंम्भर कामती, योगेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया। बैठक से बाबा साहेब आंबेडकर जयंती समारोह बड़े पैमाने पर मनाने व 22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।