दुर्गापूजा मेले में मारपीट मामले में चार गिरफ्तार
झंझारपुर के नवानी गांव में बासंती दुर्गा पूजा मेला के दौरान रात में हुई मारपीट में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित दिलीप कुमार चौपाल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लड़कों ने...

झंझारपुर, निप्र। प्रखंड के नवानी गांव स्थित बासंती दुर्गा पूजा मेला में रात के समय हुई मारपीट में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित पक्ष के आवेदन पर चार नामजद व कुछ अज्ञात सहयोगी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फुलपरास थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी दिलीप कुमार चौपाल ने अपने आवेदन में बताया कि वह अपने मित्र निखिल कुमार सिंह के साथ 7 अप्रैल के रात लगभग 1:00 बजे नवानी दुर्गा स्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने गए थे। इस दौरान 6 से 7 लड़को के समूह ने धकेल दिया। मना किया तो गाली बकने लगे और लाठी डंडा से पीट कर घायल कर दिया। दिलीप का सर फट गया। पुलिस सभी लोगों को अपने संरक्षण में लिया। दिलीप के आवेदन पर नवानी गांव के गोविंद कामत, नीतीश कुमार कामत, अनिल कामत और नीतीश कुमार सदाय को नामजद और कुछ अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि आवेदन में दिए गए चारों नामजद को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।