कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
खजौली में सीएचसी के सभागार में डा. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में टीकाकरण, रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए। एएनएम को मासिक प्रतिवेदन समय पर जमा...
खजौली, निज प्रतिनिधि। सीएचसी के सभागार में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योतींद्र नारायण ने स्वास्थ्य कर्मी एवं एएनएम के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें सीएचसी में संचालित कार्यक्रमों का बिन्दुवार समीक्षा की गई। आवश्यक कई निदेश दिये गये। इस दौरान सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योतींद्र नारायण ने उपस्थिति एएनएम को मासिक प्रतिवेदन ससमय जमा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि एचएमआईएस, टैली सीट एवं यूबीन पोर्टल पर तीनों का रिपोर्ट एक समान रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि गाबी के तहत जीरो डोज से वंचित बच्चे अपने क्षेत्र में खोजकर सभी बच्चे को टीकाकरण लगाने को कहा। एमआर- 1, एमआर 2 , जेई -1 एवं जेई - 2 से छुटे हुए सभी बच्चे को 24 घंटे के भीतर पूरा करने का निदेश दिया।
डब्ल्यूएचओ संजीव कुमार ने सभी एएनएम को अगले माह का ड्यू लिस्ट बनाने का निदेश दिया। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योतींद्र नारायण ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 में बिहार सरकार स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित सभी सूचकांकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच उपस्वास्थ प्रथम पीएचसी एरिया के एएनएम रानी कुमारी एवं सांभवी कुमारी, द्वितीय स्वास्थ उपकेंद्र मारुकिया में पिक्की रानी,तृतीय स्वास्थ केंद्र चतरा में धर्मशिला कुमारी,चौथा उपस्वास्थ केंद्र ठाहर में नीतू कुमारी एवं पांचवां रसीदपुर उपस्वास्थ केंद्र में चंदा खुशबू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही नीचे से पांच स्वास्थ उप केंद्र छपराढी दक्षिण, सुक्की,महाराजपुर,कन्हौली एवं एकडारा के एएनएम का निंदनीय प्रस्ताव दिया गया। मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्चना कुमारी,यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा, बीएमई राजन प्रसाद रजत, डाटा ऑपरेटर बबलू कुमार, डब्ल्यूएचओ संजीव कुमार सहित सभी एएनएम सभी आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।