LPG Cylinder Explosion Averted Major Fire Incident in Madhwapur Hotel मधवापुर बाजार में होटल में सिलेंडर फटने से लगी आग, लाखों की क्षति, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsLPG Cylinder Explosion Averted Major Fire Incident in Madhwapur Hotel

मधवापुर बाजार में होटल में सिलेंडर फटने से लगी आग, लाखों की क्षति

मधवापुर बाजार में एक होटल में एलपीजी सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा टल गया। गैस पाइप लीकेज के कारण आग लग गई, जिससे होटल और आसपास की दुकानों को नुकसान हुआ। होटल मालिक ने 2 लाख और शत्रुध्न मंडल ने 7 लाख के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 14 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
मधवापुर बाजार में होटल में सिलेंडर फटने से लगी आग, लाखों की क्षति

हरलाखी, एक संवाददाता। मधवापुर बाजार में एक होटल में एलपीजी सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे हुई। मधवापुर वार्ड नंबर एक निवासी होटल मालिक जय हनुमान के दुकान में गैस का पाइप लीकेज होने के कारण सिलेंडर फटने गया। जिससे होटल सहित पास के दुकानों में भी आग लग गई। होटल में रखे बगल के दुकानदार शत्रुध्न मंडल की बाइक व पलंग बनाने का फर्नीचर की लकड़ियां भी जल गई। अगलगी में होटल मालिक का चार बोरी मैदा, चार कार्टून रिफाइन, 2 डालडा, कराही, बर्तन व अन्य खाली सिलेंडर भी जल का राख हो गया। होटल मालिक ने बताया कि दो लाख का सामान जल गया है। वहीं शत्रुघ्न मंडल ने बताया कि इस अगलगी में 6 लाख की पलंग की लकड़ी व एक बाइक समेत कुल 7 लाख के सामान जल गए हैं। होटल में आग लगने के कारण बगल में रखे गए विनोद चावल गद्दी वाले का 26 क्विंटल चावल व गेहूं भी जलकर नुकस बर्बाद हो गया। बगल में रखे भरत पूर्वे का सब्जी कम्प्यूटर वाला तराजू समेत 50 हज़ार के अन्य सामान भी जल गए। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि गैस पाइप का रिसाव होने के कारण सिलेंडर फट गया। उस समय दुकान में कोई नहीं था। बड़ा हादसा होने टल गया। अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाई गई।

होटल में आग लगने से पीड़ित परिवार का कारोबार खत्म हो गया। पीड़ित दुकानदार जय हनुमान ने बताया कि नास्ते का होटल जीविका का हमारा एकमात्र साधन था। जिससे हमारा परिवार चलता था। पत्नी व बाल बच्चे समेत पूरे परिवार के लोग मिलकर दुकान चलाते थे। जिससे हमारा रोजी रोटी चलता था। लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया है। इस घटना से पूरे परिवार के लोग सदमे में हैं। स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।

अग्निपीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर अगलगी कांड की जांच कराकर आगे की विभागीय प्रक्रिया विधिवत की जाएगी।

-नीलेश कुमार, सीओ, मधवापुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।