Retirement Ceremony Honors 26 Years of Service by Mute Employee Dinesh Mandal in Madhwapur सेवानिवृत्ति पर दी गई आदेशपाल को विदाई, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRetirement Ceremony Honors 26 Years of Service by Mute Employee Dinesh Mandal in Madhwapur

सेवानिवृत्ति पर दी गई आदेशपाल को विदाई

मधवापुर में मूक आदेशपाल दिनेश मंडल के रिटायरमेंट पर सर्वोदय उच्च विद्यालय में विदाई समारोह हुआ। शिक्षकों ने दिनेश के 26 साल के विशिष्ट कार्यों की सराहना की। प्रभारी एचएम राधाकांत सिंह रमण की अध्यक्षता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 31 Aug 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्ति पर दी गई आदेशपाल को विदाई

मधवापुर। मूक आदेशपाल दिनेश मंडल के रिटायरमेंट पर बैंगरा के सर्वोदय उच्च विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। दिव्यांगकर्मी के कार्यकाल की चर्चा के दौरान वहां के शिक्षकगण भावुक हो गए। वर्ष 1998 से 31अगस्त 2024 तक 26 साल की अवधि में दिनेश द्वारा किये गए विशिष्ट कार्यों की सराहना बारी बारी से शिक्षकों ने की। शिक्षकों ने कहा कि बोलने की क्षमता नहीं रहने के बाद भी दिनेश ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया। समय से पहले विद्यालय पहुंचने, समय के बाद वहां से जाने व कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी सभी जिम्मेदारियों का पालन करने जैसे दिनेश के विशेष गुणों को विद्यालय परिवार याद रखेगा। प्रभारी एचएम राधाकांत सिंह रमण की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आशुतोष मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिनंदन छात्राओं ने स्वागतगीत पेश कर किया। मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक और शिक्षिकाओं समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।