सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के बाद मंदिर में रचा ली शादी
पंडौल में एक युवक और युवती ने सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के बाद काली मंदिर में बिना पंडित और बारात के शादी की। रोशन दास और मनीषा ने बताया कि वे वर्षों से एक-दूसरे से मिलते रहे हैं। मनीषा ने हाल ही में...
पंडौल,एक संवाददाता। सोशल मीडिया पर चली बातचीत के बाद मेले में हुई छोटी सी मुलाकात के बाद मंदिर में करा ली शादी। बुधवार को दोपहर में पंडौल थाना से महाराज 500 गज की दूरी पर स्थित काली मंदिर दोनों ने शादी की। ना पंडित न बाराती और नहीं सराती, साथ थे तो युवक के कुछ जान पहचान वाले युवा साथी और पड़ोस की कुछ महिलाएं। शादी के बंधन में बढ़ चुके सकरी भवानीपुर निवासी रोशन दास और रहिका की मनीषा ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। दुलहन मनीषा ने बताया कि सोशल मीडिया पर लड़के से जान पहचान हुई। मेले में मुलाकात के बाद लगातार दोनों वर्षों से मिलते रहें। मनीषा इंटर में कल ही प्रथम स्थान आई है। जब की रौशन पढ़ाई लिखाई नहीं कर मजदूरी करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।