विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू
बिस्फी में मशाल कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ। छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों का चयन सीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उमावि भैरबा में...
बिस्फी, निज प्रतिनिधि। मशाल कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत छठी से बारहवीं वर्ग के छात्रों का चयन सीआरसी स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक विद्यालय से कुल एक सौ छात्रों का निबंध किया जाना है।इसमें से 77छात्रों का चयन सीआरसी स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए किया जायगा।इसी क्रम में शुक्रवार को उमावि भैरबा में खेल प्रतियोगिता मशाल का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ विद्यालय के एचएम सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत साइकिलिंग,कबड्डी,लंबी कूद,सौ, दो सौ,चार सौ,आठ सौ मीटर आदि दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीईओ विमला कुमारी ने बतायी कि विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र संकुल तथा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में जोर आजमाइश करेंगे।प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।