टेम्पो से 12 सौ बोतल शराब जब्त धंधेबाज फरार
हरलाखी में भारत नेपाल सीमा पर गंगौर एसएसबी कैम्प के जवानों ने 12 सौ बोतल शराब जब्त की है। तस्कर एक तिपहिया गाड़ी में तीन सौ एमएल शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब्त की गई शराब...

हरलाखी। भारत नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर एसएसबी कैम्प के जवानों ने सोमवार की रात्रि नाका गस्ती के दौरान टेम्पो में लदी 12 सौ बोतल शराब जब्त कर ली। जबकि धंधेबाज मौके से फरार हो गए। एसएसबी अधिकारी ने बताया कि तस्कर एक तिपहिया गाड़ी में धंधेबाज तीन सौ एमएल शराब की 12 सौ बोतलें कुल तीन सौ लीटर शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। जब्त की गई शराब और तिपहिया वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए साहरघाट थाना को सौंप दी गई है। एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए मुस्तैद है। तस्करों के खिलाफ यह अभियान चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।