Tragic Accident in Benipatti Pickup Van Collides with Bike One Dead बनकट्टा में पिकअप ने दो को रौंदा, एक की मौत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Accident in Benipatti Pickup Van Collides with Bike One Dead

बनकट्टा में पिकअप ने दो को रौंदा, एक की मौत

बेनीपट्टी में एक बेकाबू पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सुधीर शर्मा (18) और घायल रविंद्र शर्मा (20) चचेरा भाई थे। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
बनकट्टा में पिकअप ने दो को रौंदा, एक की मौत

बेनीपट्टी,निज प्रतिननिधि। एसएच 52 मुख्य पथ के बनकट्टा चौक के निकट सब्जी ले जा रही बेकाबू पिकअप वैन शनिवार की सुबह करीब छह बजे एक बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक हवा में उछलते हुए दूर जा गिरी। बाइक पर सवार दोनों युवक दूर सड़क पर जा गिरे। आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुटी और दोनों घायलों को उठाने का प्रयास किया, पर एक दम तोड़ चुका था। दूसरे को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से सदर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान करहरा गांव वार्ड 14 के बोध शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र सुधीर शर्मा एवं घायल राम किशोर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र रविंद्र शर्मा के रूप में की गई है। दोनो चचेरा भाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेजने की तैयारी करने लगा। पर आक्रोशित लोग शव को ले जाने से रोकते हुए सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई एक शादी समारोह से विडियोग्राफी काम समाप्त कर एक ही बाइक से दोनों घर लौट रहा था, जहां पिकअप ने ठोकर मार दी । आक्रोशित भीड़ तत्काल चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग पर डटे रहे। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। स्थिति तानवपूर्ण बनने से तत्काल वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर साहरघाट, खिरहर,अरेर सहित चार थानों की पुलिस को जाम हटाने के लिए बुलाया गया।

बावजूद जामकरता मानने को तैयार नहीं थे। मामला बिगड़ता देख स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से करीब चार घंटे बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम में भेजा गया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर ली गई है। चालक भागने में सफल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।