23 वर्षों से लंबित है प्रभार
लदनियां के राजकीय मध्य विद्यालय में विकास मद के प्रभार का हस्तांतरण 2002 से लंबित है। एचएम चन्द्रदेव यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। डीएम और बीईओ के आदेश के बावजूद पिछले 23 वर्षों से...

लदनियां। राजकीय मध्यविद्यालय लदनियां, कन्या में वर्ष 2002 से अभी तक विकास मद के प्रभार का हस्तांतरण नहीं हो सका है। इस संबंध में बतौर एचएम चन्द्रदेव यादव ने मांगे गए मार्गदर्शन की प्रति के साथ एक पत्र बीईओ समेत संबंधित विभागीय सभी पदाधिकारियों को प्रेषित किया है। पत्रानुसार विद्यालय के विकास मद का प्रभार आला अधिकारियों से आदेश प्राप्त होने के बाद भी वर्ष 2002 से अभीतक लंबित है। एचएम के रूप में श्री यादव का योगदान इस विद्यालय में जून 2023 में हुआ। उन्हें तत्कालीन प्रभारी एचएम अरुण कुमार ने मध्याह्न भोजन व दैनिक मद का अधूरा प्रभार दिया। लेकिन विकास मद का प्रभार इससे पूर्व के एचएम, सम्प्रति उत्क्रमित मध्यविद्यालय बरहा, कन्या के एचएम राजेश कुमार के स्तर से अद्यतन अप्राप्त है।
डीएम व बीईओ ने राजेश कुमार को विकास मद का प्रभार सौंपने का आदेश दिया था। बावजूद इसके विगत 23 वर्षों से प्रभार लंबित है, जिसकारण उक्त अवधि का विभागीय प्रतिवेदन व लेखा रिपोर्ट अद्यतन प्रस्तुत कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। आदेश के बाद भी प्रभार नहीं सौंपा जाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।