एनएच पर होटल में हुई जमकर मारपीट ,एक आरोपी गिरफ्तार
पंडौल के सकरी थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर नरपतिनगर पंचायत के एक रेस्तरां में शुक्रवार रात को कुछ युवकों ने मारपीट और तोड़फोड़ की। होटल संचालक ने चार नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।...

पंडौल। सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर नरपतिनगर पंचायत में चल रहे रेस्तरां में मारपीट का एक मामला सकरी थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है। जब देर रात कुछ युवक ने होटल में मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। उक्त मामले में पुलिस ने होटल में तोड़फोड़ एवं मारपीट करने आए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में हाईवे हवेली होटल के संचालक पटना के जक्कनपुर निवासी सद्दाम अली खां ने चार नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत किया है।
जिसमें बताया गया है कि रात लगभग 12 बजे बोलेरो व अन्य वाहनों पर सवार दरभंगा जिला के भालपट्टी थाना क्षेत्र के तारसराय मुरिया निवासी मो सद्दाम, मो सगीर, मो आसिफ तथा मो बब्लू सहित एक दर्जन लोग होटल में घुस आये तथा हंगामा करने लगे। हो हल्ला करते हुए होटल के किचन में घुस कर खाना बर्बाद कर दिया। इस बीच होटल के कीमती सामानों को क्षतिग्रस्त कर कंप्यूटर, लाइट, मुख्य दरवाजा का शीशा आदि तोड़ दिया गया। आवेदन में आरोप लगाया गया है की होटल संचालक से रंगदारी की मांग की गयी थी। नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई। कुछ घायलों का उपचार सकरी स्थित निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। मामले को लेकर सकरी थानाध्यक्ष ने बताया है कि एक पक्ष से मिली शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।