पटना में बेलगाम अपराधी, ऑनलाइन परीक्षा सेंटर संचालक को गोलियों से भूना
- डॉक्टरों ने जांघ, पेट और सीने में गोली लगने की पुष्टि की है। अपराधियों ने छह से सात राउंड गोलियां चलाई हैं। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। आशंका है कि शूटर पहले से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे।

पटना में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर डेकोरेशन व्यवसायी को गोली मार मौत की नींद सुला दिया गया तो वहीं पटना के ही नंदनपुरी इलाके में भी गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां ऑनलाइन परीक्षा सेंटर संचालक को अपराधियों ने तीन गोलियां मार दीं। घटना राजीव नगर थाने के नंदनपुरी इलाके में सोमवार रात 9. 50 बजे हुई। घायल सुदीश कुमार उर्फ चुनचुन राय इसी जगह सुनीता विनोद अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर किराये के फ्लैट में रहते हैं। वे मूल रूप से गोपालगंज जिले के निवासी हैं। इनकी 10 माह पहले ही शादी हुई थी।
सुदीश न्यू बाइपास में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर चलाते हैं। डीएसपी विधि व्यवस्था 2 दिनेश पांडेय ने बताया कि सुदीश अपार्टमेंट के पास कार से पहुंचे। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। डॉक्टरों ने जांघ, पेट और सीने में गोली लगने की पुष्टि की है। अपराधियों ने छह से सात राउंड गोलियां चलाई हैं। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। आशंका है कि शूटर पहले से ही उनकी कार का पीछा कर रहे थे।