mother of 4 children suicide for lover death in bhojpur Bihar प्रेमी की मौत का सदमा नहीं सह पाई 4 बच्चों की मां, ऐसा कांड कर दिया कि मच गया कोहराम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़mother of 4 children suicide for lover death in bhojpur Bihar

प्रेमी की मौत का सदमा नहीं सह पाई 4 बच्चों की मां, ऐसा कांड कर दिया कि मच गया कोहराम

एफएसएल की टीम घटनास्थल से कुछ सैंपल भी एकत्रित कर ले गयी है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी की मौत का सदमा नहीं सह पाई 4 बच्चों की मां, ऐसा कांड कर दिया कि मच गया कोहराम

बिहार के भोजपुर में एक महिला ने प्रेमी की मौत से आहत होकर ऐसा खोफनाक कदम उठाया कि कोहराम मच गया। घटना जिले के गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव की है। महिला ने खुदकुशी कर ली है। उसने दुपट्टा के जरिए पंखे की कुंडी से फांसी लगा ली। महिला के चार बच्चे हैं जो मां की मौत से असमय परेशानी में पड़ गए हैं। महिला के प्रेमी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। महिला के पति ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया।

मृत महिला की पहचान बीरमपुर निवासी कमलेश धानुक की 30 वर्षीया पत्नी रेणु देवी के रूप में की गयी है। किसी नजदीकी की सड़क हादसे में मौत से दु:खी महिला की ओर से खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। पुलिस की तफ्तीश और उसके पति से पूछताछ में भी यही बात सामने आयी है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी ने लगाई फांसी,प्रेमिका हिरासत में; शादी की जिद पर अड़ा था 2 बच्चों का बाप

एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश की गयी। टीम घटनास्थल से कुछ सैंपल भी एकत्रित कर ले गयी है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। महिला के जेठ छोटू प्रसाद ने बताया कि वह सुबह मजदूरी करने गए थे। तभी उनकी पत्नी ने फोन कर सूचना दी कि छोटे भाई की पत्नी ने फांसी लगा ली है। उन्होंने बताया कि फांसी लगाने का कारण मालूम नहीं है।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने सब्जी के लिए बड़ा आलू काट दिया, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट डाला

इधर, थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि घटना के बाद महिला के पति को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक लड़के से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर गांव में पंचायती भी की गई थी। उस युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस कारण उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि मृत महिला को पुत्री खुशबू, लक्ष्मीना, पुत्र आशीष और छोटका है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।