रैली निकालकर वद्यिालय में बच्चों का नामांकन कराने के लिए किया प्रेरित
मधुबन प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बालक में 2025-26 सत्र के लिए नामांकन पखवारा के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षकों और छात्रों ने अभिभावकों को बच्चों का नामांकन कराने और नियमित स्कूल भेजने के...

मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन प्रखंड के राजकीय मध्य वद्यिालय बालक द्वारां बुधवार को नामांकन पखवारा के तहत नये सत्र 2025-26 में नामांकन कराने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली पोषक क्षेत्र के विभन्नि मार्गों का भ्रमण की। इस दौरान शक्षिकों व छात्र-छात्राओं द्वारा विभन्नि प्रकार के नारे लगाकर वद्यिालय में बच्चों का नामांकन सुनश्चिति कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। साथ ही अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने,घरों पर पढ़ाई के प्रति बच्चों की रूचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। वद्यिालय के एचएम आश नारायण ठाकुर ने बताया कि अभी तक कक्षा 1 में 12 व कक्षा 6 में18 बच्चों ने नामांकन कराया है। वद्यिालय में वर्ग 1 व 6 में प्रथम फेज में 15 अप्रैल तक नामांकन लिया जाएगा। मौके पर वद्यिालय के शक्षिक रंजीत कुमार गुप्ता,दया शंकर,रंजन राज गुप्ता,आशा कुमारी,रंजू कुमारी,रीता कुमारी,नंदनी कुमारी,सोनी,नीतू कुमारी,कृष्ण कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।