बुध पूर्णिमा के अवसर पर सोमेश्वरनाथ मन्दिर अरेराज में उमड़ी भीड़
अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सोमवार और बुधपूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वनवे इंट्री और एक्जिट की व्यवस्था...

अरेराज निसं।शिव को अतप्रियि सोमवार व बुधपूर्णिमा के पावन अवसर पर बिहार प्रसद्धि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज में जलाभिषेक कर मत्था टेकने के लिए नवदम्पतियों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन व मन्दिर प्रबंधन द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण नर्णिय के आलोक में दर्शन पूजन करने के लिए वनवे इंट्री व एक्जिट की सुविधा प्रदान की गई। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को सफल व सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक करने में असुविधा नहीं हो सके इसको लेकर गर्भगृह के प्रवेशद्वार पर अलग अलग अरघा लगाया गया था। मन्दिर के मुख्य प्रवेशद्वार व पर्यटन भवन के समीप दिन भर कर वाहनों का जाम भी लगता रहा जिसे खाली कराने के लिए सुरक्षा बल के जवान भी दिन भर भीषण गर्मी से हलकान रहे।
महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि बौद्ध जगत का सबसे महत्वपूर्ण दिवस बुध व कूर्म जयंती के साथ सोमपूर्णिमा के संयोग का आध्यात्मिक लाभ उठाने के लिए मंदिर में दिन भर भीड़ लगी रही।डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि शिवभक्तों के हित का ख्याल रखते हुए वनवे इंट्री की व्यवस्था कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।