जॉब कैम्प में चयनित हुए 32 युवा
मोतिहारी में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। नियोजन अधिकारी और कम्पनी के प्रतिनिधियों ने युवाओं को जानकारी दी। कुल 80 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें...

मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता। जिले के अधिकतर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त श्रम भवन परिसर अवस्थित जिला नियोजनालय के सभागार में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया था। कैम्प की शुरुआत करते हुए नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव व कम्पनी के प्रतिनिधि ने युवाओं को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं का कार्यक्षेत्र इसी जिले में होगा। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते यंग प्रोफेशनल इंचार्ज नीलेश कर्ण ने युवाओं का उत्साह वर्द्धन करते हुए कहा कि युवाओं को इस प्रकार के जॉब कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए । उन्होंने बताया कि जॉब कैम्प में जिले के विभन्नि क्षेत्रों से अस्सी युवा उपस्थित हुए थे । जिनमें से साक्षात्कार के आधार पर कम्पनी के प्रतिनिधि ने बत्तीस युवाओं का चयन किया। प्रतिनिधि ने बताया कि अगले सप्ताह युवाओं को चयन पत्र प्रदान किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।