मैट्रिक परीक्षा परिणाम मे ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों का अच्छा प्रदर्शन
कुण्डवा चैनपुर के मुन्नीलाल सिंह उच्च विद्यालय ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। दृष्टि कुमारी ने 432, निशा कुमारी ने 431, और दिव्या कुमारी ने 412 अंक प्राप्त किए। समनपुर के नीलू कुमारी ने...

कुण्डवा चैनपुर पू.च.नि.स. शनिवार को जारी हुए मैट्रिक परीक्षा परिणाम मे कुण्डवा चैनपुर के मुन्नीलाल सिंह उच्च विद्यालय का अच्छा प्रदर्शन बरकरार रहा। विद्यालय की छात्रा दृष्टि कुमारी 432,निशा कुमारी 431,दिव्या कुमारी 412 एवं छात्र सोनू कुमार ने 412 अंक प्राप्त किया। जबकि उच्च विद्यालय समनपुर की छात्रा नीलू कुमारी ने 412 अंक लाकर क्षेत्र एवं विद्यालय का मान बढ़ाया है।वहीं उच्च विद्यालय गुरहनवा की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 348 अंक प्राप्त किया।उच्च विद्यालय तेलहारा कला की छात्रा सुरूचि कुमारी ने 415 अंक प्राप्त किया।बच्चों के परिणाम पर खुशी जताते हुए प्रधानाध्यापक उपेंद्र कल्याण ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।