Major Research Project Approved for Sanskrit Study by ICSSR at MGCU आईसीएसएसआर ने एमजीसीयू के प्रो. प्रसून दत्त सिंह की मेजर रिसर्च परियोजना को दी स्वीकृति, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMajor Research Project Approved for Sanskrit Study by ICSSR at MGCU

आईसीएसएसआर ने एमजीसीयू के प्रो. प्रसून दत्त सिंह की मेजर रिसर्च परियोजना को दी स्वीकृति

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रो. प्रसून दत्त सिंह की शोध परियोजना को आईसीएसएसआर द्वारा मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति मिली है। इस परियोजना का शीर्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 8 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
आईसीएसएसआर ने एमजीसीयू के प्रो. प्रसून दत्त सिंह की मेजर रिसर्च परियोजना को दी स्वीकृति

मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केन्द्रीय वश्विवद्यिालय (एमजीसीयू) के संस्कृत विभाग के आचार्य, प्रो. प्रसून दत्त सिंह द्वारा प्रस्तावित शोध परियोजना को भारतीय सामाजिक वज्ञिान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति प्रदान की है। प्रो. सिंह वश्विवद्यिालय के कुलानुशासक, गांधी परिसर के निदेशक व मानविकी एवं भाषा संकाय के अधष्ठिाता भी हैं। उनकी शोध परियोजना 'संस्कृतवाङ्गय में वर्णित भारतवर्ष के सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों के तत्कालीन एवं वर्तमान स्वरूपों की तुलनामूलक विवेचना' शीर्षक से स्वीकृत हुई है, जो भारतीय संस्कृति और परम्परा के अध्ययन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस शोध परियोजना के लिए कुल पंद्रह लाख दस हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। परियोजना की स्वीकृत अवधि 24 महीने है। यह शोध प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में वर्णित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की ऐतिहासिक बनावट, उनकी वर्तमान स्थिति, और समय के साथ हुए परिवर्तनों का तुलनात्मक अध्ययन करेगा। भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए पर्यटन स्थलों के रूप में अभी तक महत्त्व को न प्राप्त हुए विविध स्थानों का आमजन के समक्ष प्रकाशित होना इस शोध परियोजना के प्राप्ति के रूप में माना जाएगा।

प्रोफेसर सिंह ने बी. आर.ए. बिहार वश्विवद्यिालय, मुजफ्फरपुर से डी. लिट. एवं पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। उनके साठ से अधिक शोध पत्र देश और विदेश की प्रतष्ठिति पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही, संस्कृत भाषा, भारतीय काव्यशास्त्र एवं भारतीय दर्शन पर उन्होंने लगभग बारह पुस्तकों का लेखन एवं प्रकाशन किया है। संस्कृत विभाग, मॉरीशस वश्विवद्यिालय में वे विगत तीन वर्षों से विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इससे पूर्व, उन्होंने वश्विवद्यिालय अनुदान आयोग (वॅउ) द्वारा संपोषित तीन शोध परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। महात्मा गाँधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वश्विवद्यिालय के लिए गौरव का क्षण है। शोध के क्षेत्र में वश्विवद्यिालय के शक्षिक व अध्ययनरत शोधार्थी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर वश्विवद्यिालय के विभन्नि संकायों और विभागों के अध्यक्ष, शक्षिकों व पदाधिकारियों ने प्रो. प्रसून दत्त सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।