Murder Case Registered After Worker Dies from Beating in Raxaul गेहूं काटने को लेकर मारपीट में घायल मजदूर की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder Case Registered After Worker Dies from Beating in Raxaul

गेहूं काटने को लेकर मारपीट में घायल मजदूर की मौत

रक्सौल के उच्चीडीह गाँव में गेहूं काटने के विवाद में मजदूर सत्यनरायण महतो की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने पलनवा थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित संजय महतो की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं काटने को लेकर मारपीट में घायल मजदूर की मौत

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। प्रखंड के पलनवा थाना अंतर्गत उच्चीडीह गाँव में 22 अप्रैल की देर शाम गेहूं काटने को लेकर खेत मालिक की नर्मिम पिटाई से घायल मजदूर सत्यनरायण महतो की लखनऊ में ईलाज के क्रम में शुक्रवार को मौत हो गयी।पीड़ित परिवार ने इस सिलसिले में पलनवा थाना में हत्या का केस दर्ज करके संजय महतो, उसकी पत्नी सहित पांच लोगों को आरोपित किया है। घायल सत्यनरायण महतो की मौत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित की संजय महतो की पत्नी व नामजद अभियुक्त चिंता देवी को गिरफ्तार किया है। सूचना पर आज शव के पहुंचते पलनवा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए व गिरफ्तार अभियुक्त चिता देवीं को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है।

शव के घर पहुंचते परिवार में कोहराम मचा गया व शव देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के सबंध में बताया जाता है कि 22 अप्रैल को संजय महतो सत्यनरायण महतो को गेहूं के फसल काटने को बोले। तो सत्यनरायण महतो ने कहा कि कल गेहूं काट देंगे। इस बात को लेकर संजय गुस्से में आ गया व देर शाम को मृतक के घर पहुंच रड से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। तब उसे गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे रेफर कर दिया गया। उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था।इसकी पुष्टि पलनवा थानाध्यक्ष सीता केवट ने आज की। उन्होंने बताया कि मामले में परिवार के श्रीलाल महतो ने केस दर्ज करके पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है जिसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।