One Nation One Election Seminar Held at Motihari Women s College with MPs Support महिला कॉलेज में परीक्षा के लिए बनेगा शेड, सांसद ने की घोषणा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsOne Nation One Election Seminar Held at Motihari Women s College with MPs Support

महिला कॉलेज में परीक्षा के लिए बनेगा शेड, सांसद ने की घोषणा

मोतिहारी में डॉ श्रीकृष्ण सन्हिा महिला महावद्यिालय में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि इससे देश को आर्थिक लाभ होगा। विधायक प्रमोद कुमार ने भी इस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
महिला कॉलेज में  परीक्षा के लिए बनेगा शेड, सांसद ने की घोषणा

मोतिहारी,नप्रि। शहर के डॉ श्रीकृष्ण सन्हिा महिला महावद्यिालय में ' एक राष्ट्र एक चुनाव ' विषय पर राजनीति शास्त्र व आईक्यूएसी के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ' एक राष्ट्र एक चुनाव ' की सोच से देश को काफी लाभ होगा। देश के 28 राज्यों में अलग-अलग चुनाव होने से काफी राशि खर्च होता है। एक साथ चुनाव होने से राशि की बचत होगी। बार-बार चुनाव के लिए अलग से सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं करनी पड़ती है। सांसद ने इस दौरान कॉलेज में परीक्षा के लिए एक हजार छात्राओं के बैठने के लिए शेड बनाने की बात कही। साथ ही महावद्यिालय के छात्राओं के आने-जाने के लिए बस देने की घोषणा की है।

इस दौरान, नगर विधायक प्रमोद कुमार ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में जब 28 राज्यों में अलग-अलग समय में चुनाव होंगे तो आचार संहिता तथा धन जन बल इत्यादि की बहुत ज्यादा खर्च होता है। इसी खर्चे से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव रखा है। वहीं, शहर के मुंशी सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ )अरुण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से चुनाव को लेकर आये प्रस्ताव के महत्व को समझकर कार्य करने की आवश्यकता है। डॉ.श्रीकृष्ण सन्हिा महिला कॉलेज के प्रोफेसर (डॉ ) पंकज कुमार ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव से जन धन बल सभी की रक्षा हो सकती है । हां इसे उचित रूप से व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। महावद्यिालय में इस विषय पर संगोष्ठी के आयोजन के पीछे का उद्देश्य यही था कि यह जन-जन तक पहुंचे और सभी लोग इस विषय को जाने और समझें। मंच संचालन डॉ कुमारी रोशनी वश्विकर्मा ने किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के वांग्मय 70 खण्डों को महावद्यिालय के पुस्तकालय में स्थापित किया गया। महावद्यिालय के शक्षिकों में डॉ किरण कुमारी , डॉ कल्पना सिंह , डॉ इरशाद आलम , डॉ दीपमाला श्रीवास्तव, डा अर्पणा ,कुमारी रंजना, डॉ प्रीति ,डॉ नीतू, डा अमित कुमार, डॉ विपिन कुमार दूबे , डा. चन्दा कुमारी , डॉ अमृता सिंह , डॉ .प्रीतिराज ,शिवांगी सिंह , डॉ आकृति रानी, शक्षिकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह , भास्कर गुप्ता ,नेहाल, विकास ,अरविंद , अमित ,ज्ञान प्रकाश ,प्रकाश कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।