8 वारंटी व एक शराब तस्कर गिरफ्तार
राजेपुर पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रविवार को छापेमारी की। इस दौरान 8 वारंटी और 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में विभिन्न गांवों के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने...

तेतरिया (निसं)। एसपी स्वर्ण प्रभात के नर्दिेश पर समकालीन अभियान चला कर रविवार को राजेपुर पुलिस ने विभन्नि गांवों में छापेमारी कर 8 वारंटी,एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में हनुमान नगर के सुधीर राय,छेनी छपड़ा के मोहम्मद इसराफील, महमदपुर मझौलिया के बंशलाल सहनी,भोला सहनी,झिटकहिया के विकास कुमार, मघुआहावृत के सीताराम प्रसाद,बारा विशुनपुर के सुरेश शर्मा, रमेश शर्मा , जबकि हनुमान नगर गांव के मनोहर सहनी के घर से तीस लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार वारंटी व शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।