जिले में दूसरा स्थान पाने पर छात्र सम्मानित
Saharanpur News - नानौता के छात्र अंश ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 88.80 प्रतिशत अंक लाकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उसे अग्रवाल कोचिंग सैंटर पर एक कार्यक्रम में ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर...

नानौता यूपी बोर्ड की इंटर मीडिएट परीक्षा परिणामों में 88.80 प्रतिशत अंको के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंश को नगर स्थित अग्रवाल कोचिंग सैंटर पर हुए एक कार्यक्रम में नगर सहित देहात क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में गांव तिलफरा एनाबाद निवासी अंश पुत्र संदीप कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.80 अंक लाकर सहारनपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कोचिंग एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस सफलता पर उसके गुरु एवं परिजनों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष सुनील मित्तल, लिटिल अग्रवाल, भाजपा नेता रोबिन जैन, पंजाबी समाज के अध्यक्ष हरीश तनेजा, जिनेन्द्र जैन, सुरेंद्र वर्मा, महावीर सिंह, आकाश गोयल तथा असगर अब्बास आदि सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।