Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIllegal Land Occupation Complaint Leads to Police Action in Rajpura
जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर प्रधान समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज
Sambhal News - कस्बा रजपुरा के ओमप्रकाश ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिलाधिकारी और एसपी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। शिकायत के आधार पर प्रधान तस्लीम अहमद और अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 27 April 2025 11:44 PM

कस्बा रजपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र तिरलोक ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में जमीन पर कब्जे को लेकर शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराने का आरोप लगाया था। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए खुद जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया व एसपी केके बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। साथ ही लेखपाल से पूरे मामले की जानकारी। रविवार को पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रधान तस्लीम अहमद, पिता अबदुल हमीद उर्फ कल्लू, अब्दुल लईक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।