Fraud Case Against 10 for Impersonating IPS Officer in Siddharthnagar फर्जी आईपीएस बनकर रुपया हड़पने वाले समेत 10 पर केस, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFraud Case Against 10 for Impersonating IPS Officer in Siddharthnagar

फर्जी आईपीएस बनकर रुपया हड़पने वाले समेत 10 पर केस

Siddhart-nagar News - : डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेंही हरदो गांव का निवासी है पीड़ित यागंज थाना क्षेत्र के मेंही हरदो गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर डुमरियागंज पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 28 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी आईपीएस बनकर रुपया हड़पने वाले समेत 10 पर केस

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेंही हरदो गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर डुमरियागंज पुलिस ने फर्जी आईपीएस बनकर रुपया हड़पने वाले समेत 10 लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मेहंदी हरदो गांव निवासी मोनू सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरे मौसा (खड़क बहादुर सिंह) का देहांत 18 दिसंबर 2022 को होने पर हरिनामपुर थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज में हम गए थे। उसी रात मेरी मौसी सुशीला सिंह और उनकी लड़की बबिता सिंह से संपर्क कर सुजय सिंह बघेल पुत्र सुनील कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति करीब रात 12 बजे आए। उस समय उनके घर के कमरे में हम सो रहे थे तभी सुशीला सिंह हमारे पास आई बताई की भैया आए है जो पुलिस कप्तान हैं। उस समय उनसे मुलाकात हुई। बताया वह कृष्णा नगर तिर्वा रोड राधा स्वामी मार्केट कन्नौज के रहने वाले हैं। आए व्यक्ति ने खुद को आईपीएस बताया। उन्होंने मुझसे बताया कि उनकी ट्रेनिंग देहरादून उत्तराखंड मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में चल रही है। उसके बाद सुजय सिंह और जय सिंह हमारे घर कई बार आए। मैं दिव्यांग हूं , मेरा एक बेटा है। वह भी दिव्यांग है। उन्होंने मेरी कंडीशन देख कहा कि तुम दिव्यांग हो मैं तुम्हारी मदद करूंगा। मैं उनकी बातों में आकर सरकारी नौकरी और आवास के लिए पैसा दे दिया। उन्होंने नौकरी अपने कॉलेज और सुपर ऑटो एजेंसी में लगवाने की बात कही थी। पीड़ित ने बताया कि मैंने वहां जाकर देखा। उनके कॉलेज का नाम गौतम बुद्ध बालिका डिग्री कॉलेज कनपटियापुर कन्नौज और गौतम बुद्ध पैरामेडिकल फार्मेसी कॉलेज कनपटियापुर कन्नौज में है। यह दोनों कॉलेज एक ही जगह पर है। उन्होंने हमसे बताया कि हमारी सुपर एजेंसी है। हमने वहां भी जाकर देखा तो एजेंसी तिर्वा रोड पाल चौराहा के पास कन्नौज में थी। पीड़ित ने बताया उन्होंने मुझसे कहा हम तुम्हें स्कूल या एजेंसी पर रखेंगे और सैलरी 35 हजार व आवास भी देंगे। उन्होंने कुछ कूटरचित दस्तावेज भी दिया। मुझसे उन्होंने 8.25 लाख रुपये ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से अकाउंट से ले लिया जिसका अकाउंट स्टेटमेंट भी हमारे पास है। 29 जनवरी 2024 को सुजय सिंह और जय सिंह मेरे घर आए तो सवा लाख उनको कैश दिया था। मैंने पूरा पैसा बैंक से लोन पर लेकर और पत्नी रागिनी सिंह का जेवर बैंक में रखकर दिया था। आरोप लगाया कि धीरे-धीरे दो साल बीत गया। बैंक से जेवर न छुड़ा पाने के कारण मेरी पत्नी रागिनी सिंह की सदमे से मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद ब्रह्मभोज के लिए पैसा मांगा फिर भी नहीं दिया। जब भी बात करो तब-तब समय देते हैं। बाद में पता चला कि फर्जी तरीके से आईपीएस बनकर और लोगों को बता कर धोखाधड़ी करते हैं। सुपर ऑटो एजेंसीज भी उनकी नहीं है। अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले की सीओ डुमरियागंज द्वारा जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

............

इन पर दर्ज हुआ केस

सुजय सिंह बघेल पुत्र खड़क बहादुर सिंह निवासी कृष्णा नगर सरायमीरा कन्नौज, कोतवाली कन्नौज, शशि प्रभा सिंह कृष्णा नगर सरायमीरा कन्नौज कोतवाली तिर्वा, सुनील सिंह कृष्णा नगर सरायमीरा कन्नौज, सुशीला सिंह निवासी हरिनामपुर थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज, बबिता सिंह, जय सिंह, मोहित चौहान, डॉक्टर विनय व अन्य पता अज्ञात।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।