Power Outage in Myorpur Residents Suffer in Heat दक्षिणांचल के सैकड़ों गांवों के बिजली गुल, लोग बेहाल, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPower Outage in Myorpur Residents Suffer in Heat

दक्षिणांचल के सैकड़ों गांवों के बिजली गुल, लोग बेहाल

Sonbhadra News - म्योरपुर में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए हैं, जिससे सौ से अधिक गांवों में बिजली नहीं है। विभाग ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 28 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
दक्षिणांचल के सैकड़ों गांवों के बिजली गुल, लोग बेहाल

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक सहित आश्रम मोड़, लिलासी और म्योरपुर फीडर से पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद है। जिससे लोग उमस और गर्मी से हल कान व परेशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं बिजली नहीं होने से व्यवसायिक कार्य भी बाधित हो गए हैं। क्षेत्र में शनिवार की शाम तेज आंधी आने के चलते कई जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिर गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। ग्रामीण अशोक, कृष्णा, प्रेमचंद, बबलू,दिनेश, रामाशंकर, मोती, सुनीता, लीलावती, अरविंद आदि ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग पांच बजे आई आंधी और तेज तूफान से आश्रम मोड़ पर एक घर का शीट उड़ गया। गड़िया, किरबिल देवरी में कई पेड़ गिर गए हैं। तब से रन टोला, जामपानी लौबंध, लीलासी, कुदरी, धनखोर, बरवा टोला कांचन, किरबिल, गड़िया, पड़री सहित सौ से ज्यादा गांवों में बिजली गुल है। जिसमे लोग भीषण गर्मी में दिन व रात में ठीक से सो नहीं पा रहे है। भीषण गर्मी के चलते लोगों को दिन व रात चैन नहीं मिल रहा है। ग्रामीण अंचलों में लोग घर के आस पास पेड़ की छांव में दिन गुजारने को मजबूर हैं। मामले को लेकर विभाग के अवर अभियंता विनय बिंद ने बताया कि कई जगह तार टूट गया है और पेड़ गिरने से पोल भी गिर गए हैं। युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। देर शाम तक ब्लाक क्षेत्र की बिजली बहाल हो जाएगी। जबकि दुरस्त गांवो में सोमवार तक आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

बिजली नहीं रहने से भीषण गर्मी में झेलनी पड़ रही परेशानी

बभनी। स्थानीय विकास खंड के बभनी सब स्टेशन से सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है। जिस कारण लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हो गए हैं। बिजली नहीं रहने से लोगों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र में शनिवार की शाम हवा और बूंदाबांदी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो गई है। जिस कारण रात में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। शाम को अचानक मौसम बदला इसके बाद तेज हवा चलने लगी। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्र के बभनी, चपकी, असनहर, पोखरा, सांगोबांध, आसनडीह गांव में शनिवार की शाम से गई बिजली बहाल नहीं हो सकी है। रविवार की दोपहर एक बजे लगभग 20 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। उपखंड अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया कि तेज हवा के चलते कोई फाल्ट आया था, उसे ठीक कराकर दोपहर एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।