Grand 21st Hanuman Jagran Festival Celebrated by Shri Jai Hanuman Seva Mandal श्री बालाजी महाराज का 21वां जागरण महोत्सव मनाया, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGrand 21st Hanuman Jagran Festival Celebrated by Shri Jai Hanuman Seva Mandal

श्री बालाजी महाराज का 21वां जागरण महोत्सव मनाया

Shamli News - श्री जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा जैन धर्मशाला में 21वां श्री हनुमान जागरण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने दीप प्रज्जवलित किया। भजन गायकों ने सुंदर भजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
श्री बालाजी महाराज का 21वां जागरण महोत्सव मनाया

श्री जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा शहर के जैन धर्मशाला में श्री बालाजी महाराज का 21वां श्री हनुमान जागरण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बाहर से आये भजन गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शनिवार देर रात्रि शहर के तालाब रोड स्थित श्री जैन धर्मशाला में श्री जय हनुमान सेवा मंडल द्वारा 21वां विशाल श्री हनुमान जागरण महोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान ने श्री बालाजी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे अयोध्या धाम से गुनगुन दुबे, जयपुर से अभिषेक नामा, चंडीचढ से मोनू दुआ ने शानदार भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। दिल्ली के गौरव हनी बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। वही मंच का संचालन हरीश नामदेव ने किया। भव्य दरबार योगेश कुमार द्वारा सजाया गया। इस दौरान कुशांक चौहान ने कहा कि हनुमान सेवा मंडल द्वारा प्रति वर्ष ऐसे जागरण किए जाते है, जिससे समाज में धर्म का प्रचार प्रसार होता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, मानस संगल, सतीशचंद जैन, शशि अरोरा, अरविन्द दृष्टा, राकेश कुच्छल, सुशील जैन, आशीष मित्तल, राजपाल सिंह, रामकिशोर गोयल, मेहरचंद सिंघल, सुशील गोयल, रोहित गुप्ता, अंकित गोयल, विजय कौशिक, शिशिर जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।