एमजीसीयूबी के एमबीए छात्र सरोज कुमार का हुआ चयन
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के छात्र सरोज कुमार का चयन कोटक महिंद्रा बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर हुआ है। उन्हें बैंक की मुजफ्फरपुर शाखा में कार्यभार संभालने का अवसर मिला है।...

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय, मोतिहारी के प्रबंधन वज्ञिान विभाग के एमबीए बैच 2023-25 के छात्र सरोज कुमार ने करियर क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सरोज कुमार का चयन कोटक महद्रिंा बैंक में असस्टिेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। उन्हें बैंक की मुजफ्फरपुर शाखा में कार्यभार संभालने का अवसर मिला है। सरोज कुमार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सगहारी गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और प्रबंधन कौशल से यह मुकाम हासिल किया है। कोटक महद्रिंा बैंक द्वारा उन्हें अच्छे वेतन और सुविधाओं के साथ नियुक्त किया गया है। इस उल्लेखनीय सफलता पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सरोज कुमार को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरोज कुमार की इस सफलता से अन्य वद्यिार्थियों के लिए प्रेरणा मिलेगी। प्रबंधन वज्ञिान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सपना सुगंधा ने बधाई देते हुए कहा कि सरोज कुमार की यह उपलब्धि विभाग और वश्विवद्यिालय के लिए गर्व का विषय है। हम उनके उज्ज्वल करियर व भवष्यि की सफलता की कामना करते हैं। वश्विवद्यिालय के शक्षिकों, अधिकारियों, शोधार्थियों व वद्यिार्थियों ने सरोज कुमार को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।